logo

latehar : JJMP नक्सली नरेश साव गिरफ्तार, कई मामलों का है मुख्य आरोपी 

jj.jpg

लातेहारः
लातेहार पुलिस ने नक्सली संगठन JJMP के सक्रिय सदस्य नरेश प्रसाद उर्फ नरेश साव को गिरफ्तार कर लिया है। नरेश साव को सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया है। लातेहार के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी कर नरेश साव को पकड़ा है। 

 


एक साल से फरार था 
गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ सदर थाना में कई मामले दर्ज हैं। थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि नक्सली नरेश साव की पिछले एक साल से फरार था। छापामारी दल में पुअनि अजय कुमार दास, मो शाहरूख, गौरव कुमार सिंह व दीपक नारायण सिंह शामिल थे।


कई मामले दर्ज हैं
थाना प्रभारी अमीत कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली ने पिछले साल मार्च महीने में धरधरी नाला में बन रहे पुल निर्माण कार्य की देखरेख कर रहे मुंशी बिशुनदेव सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वहीं, जगड़ा पहाड़ पर जेजेएमपी और सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में भी नरेश साव शामिल था। नरेश साव के खिलाफ सदर थाना में कांड संख्या 61/21, 62/21 व 236/21 के तहत विभिन्न धाराओं के अलावा आर्म्स व 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज है।