logo

कोडरमा : झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 23 किलो गांजा बरामद, तस्कर आरपीएफ को चकमा देकर फरार

23KG_GANJA.jpg

कोडरमाः

गांजा तस्करों के खिलाफ आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है।  कोडरमा आरपीएफ ने ट्रेन से गांजा बरामद किया है। आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गांजा की तस्करी की जा रही है। ट्रेन जैसे ही कोडरमा स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 4 पर पहुंची तो आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल के नेतृत्व में कोच संख्या D-1 में छापेमारी की गई जिसमें 13 गांजे के पैकेट को बरामद किया।


तस्कर फऱार हो गये
छापेमारी के दौरान गांजा तस्कर फरार होने में कामयाब रहे। बरामद गांजे का वजन 23 किलो है। जिसकी कीमत लाखों रुपये में है। आरपीएफ निरीक्षक जवाहर लाल ने बताया की बरामद गांजे को जीआरपी कोडरमा को सुपुर्द किया जाएगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही  आरपीएफ कोडरमा ने हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस से 15 किलो गांजा बरामद किया था।