रांची
हैदराबाद के बचुपल्ली थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें इंटर्नशिप करने आई झारखंड की एक 20 वर्षीय छात्रा के साथ दो युवकों ने कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता बायोमेडिकल स्ट्रीम की अंतिम वर्ष की छात्रा है और एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप के सिलसिले में हैदराबाद आई थी।
छात्रा की पहचान अजय (23) और हरि (22) नामक दो युवकों से हुई, जो झारखंड के ही हैं और फिलहाल हरितवनम कॉलोनी, बचुपल्ली में रहते हैं। पुलिस के अनुसार, 3 मई को दोनों ने युवती को निज़ामपेट स्थित राजीव गृह कल्पा कॉम्प्लेक्स में अपने किराए के कमरे पर बुलाया। शुरुआत में यह मुलाकात दोस्ताना रही और तीनों ने मिलकर शराब पी, लेकिन देर रात अजय और हरि ने उसके साथ जबरदस्ती की।
घटना के बाद पीड़िता ने भागने की कोशिश की और शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने मेडिकल जांच के लिए पीड़िता को अस्पताल भेजा है और मामले की तफ्तीश जारी है। घटना ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को झकझोरा है, बल्कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।