logo

एक जून को झारखंड सचिवालय सेवा संघ की आमसभा व चुनाव

sachiwalay.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड सचिवालय सेवा संघ की आमसभा एक जून 2025 को होगी। आमसभा के बाद उस दिन संघ की कार्यकारिणी समिति का भी चुनाव होगा। इस आशय का निर्णय आज झारखंड सचिवालय सेवा संघ की बैठक में हुई। इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद ने की। बैठक में महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बेसरा ने बताया कि झारखंड सचिवालय सेवा संघ की कार्य अवधि को नियमित करने के लिए नयी कार्यकारिणी का चुनाव कराना जरूरी है। इसी को ध्यान में रख कर आमसभा और चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश सिंह और सुशांत गौरव (प्रशाखा पदाधिकारी कार्मिक) को वोटर लिस्ट अद्यतन करने की जिम्मेदारी दी गयी। दोनों प्रशाखा पदाधिकारी 30 अप्रैल तक वोटर लिस्ट अद्यतन करेंगे। चुनाव के लिए चुनाव पदाधिकारी की नियुक्ति जल्द की जाएगी और इसकी सूचना भी सदस्यों को दी जाएगी।

Tags - jharkhand sachiwalay sewa sanghgeneral body meetingelection