logo

7 लाख घरों तक नहीं पहुंचा सरकारी पानी, नहीं मिला नल से जल

nal.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
रुक्का जलशोधन केंद्र से पानी की आपूर्ति नहीं होने से रातू रोड एवं टाउन लाइन से बड़ी आबादी के बीच जलापूर्ति नहीं हुई। शुक्रवार को राजधानी में सात लाख लोगों को नल से जल नहीं मिला। सप्लाई नल के पानी पर ही निर्भर रहने वाले लोग कल दिनभर परेशान रहे। पीएचइडी के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार से रातू रोड एवं टाउन लाइन समेत जिला स्कूल जलमीनार से संबंधित इलाके में नियमित रूप से जलापूर्ति होगी। बता दें कि बूटी रोड में नेवरी रंगरोली पुल के समीप गुरुवार को शाम में 30 ईंच व्यास वाले दो मुख्य पाइप लाइन में भारी रिसाव हो रहा था। उस समय रुक्का जलापूर्ति प्रमंडल के ईई चंद्रशेखर टीम के साथ पाइप लाइन के औचक निरीक्षण में निकले थे। 


इन इलाकों में पानी के लिए होते रहे परेशान 
भारी रिसाव को देखते हुए पाइप से भारी मात्रा में पानी के सड़क पर बहने के बाद प्लांट से जलापूर्ति बंद कर दी गई। इसके बाद शुक्रवार को दिनभर मरम्मत का काम चलता रहा। ईई चंद्रशेखर बताया कि देर शाम मरम्मत का काम पूरा होने के बाद रुक्का प्लांट से बूटी जलागार को पानी भेजने का क्रम आरंभ किया गया। शनिवार को पाइप लाइन से प्रभावित इलाके में जलापूर्ति होगी। बता दें कि रातू रोड में न्यू मार्केट सम्प से रातू रोड में देवी मंडप रोड, हरमू रोड में पुरानी रांची, किशोरगंज एवं गाड़ीखाना समेत अपर बाजार एवं महावीर चौक इलाके में जलापूर्ति की जाती है। न्यू मार्केट सम्प से जुड़े इलाके में रहने वाले करीब चार लाख लोग पानी के लिए पीएचइडी के पाइप लाइन पर निर्भर हैं। बूटी जलागार से जुड़े टाउन लाइन से भी जलापूर्ति नहीं हुई।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N