logo

धरने पर बैठे सीआइटीएस-सीटीएस अभ्यर्थियों का धैर्य दे रहा जवाब, सरकार नहीं ले रही है सुध

मूाू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

झारखंड सरकार आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी पद के अभ्यर्थियों के प्रति उदासीन है। हाल ये है कि परीक्षा के नौ माह से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी परीक्षा का रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। रिजल्ट की मांग को लेकर 22 जुलाई से परीक्षार्थी राजभवन के समक्ष धरने पर बैठे हैं। अब तक परीक्षार्थी राज्य के पांच मंत्री तथा सात विधायकों से मिलकर ज्ञापन भी दे चुके हैं। श्रम विभाग के अधिकारियों से भी उन्होंने अपना दुखड़ा रोया है पर उनकी सुध अब तक नही ली गयी है।


जून 2023 में निकला था विज्ञापन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आई.टी.आई. प्रशिक्षण अधिकारी के 930 पदों के लिए विज्ञापन  जून 2023 को निकला था। इसकी परीक्षा 27,28,और  29 नवंबर 2023 को ऑनलाइन हुई थी पर अब तक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। गौरतलब है कि झारखंड में सरकारी आइटीआई की संख्या 71 है।  इनमें कुल सृजित पदों की संख्या 2196 है। इनमें 276 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Tags - Jharkhand News Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Update