logo

Corona Update : राज्य के सभी शिक्षण संस्थान खुले, जानिए सरकार ने और कहां-कहां दी है छूट

covidguidline.jpg

रांची: 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक संपन्न हुई। सरकार ने कोरोना गाइडलाइन में कई तरह की छूट का एलान किया है। गौरतलब है कि राज्य के 24 में से 17 जिलों में कक्षा 1 से लेकर विश्वविद्यालय तक में कक्षा चलाने की मंजूरी दी गई है। 7 जिले वैसे हैं जहां अभी 9वीं कक्षा से ऊपर के ही शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया गया है क्योंकि वहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। इसके अलावा भी कई छूट मिली है। 

सिनेमा हॉल और मनोरंजन पार्क भी खुले
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि शादी समारोह में 100 की बजाय अब 200 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा राज्य के तमाम स्टेडियम तथा स्पोर्ट्स सेंटर्स को खोलने का ऐलान किया गया है। यहां खेल प्रतियोगिता आयोजित की जा सकेंगी। खिलाड़ी ट्रेनिंग भी कर सकेंगे।

हालांकि, दर्शकों को प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी। जिम और स्विमिंग पुल को भी खोलने की अनुमति दी गई है। सिनेमा हॉल, पार्क, जिम, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड, क्लब और मनोरंजन पार्क को भी खोले जाने की मंजूरी मिली। सरकारी कार्यालयों में 100 फीसदी उपस्थिति रहेगी।