द फॉलोअप डेस्क:
जवाहर लाल नेहरू हॉकी सोसायटी (नई दिल्ली) द्वारा आयोजित 29वीं नेहरू गर्ल्स नेशनल हॉकी प्रतियोगिता-2023 में झारखंड की टीम उपविजेता रही। पूरे टूर्नामेंट में झारखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन के बाद रांची लौटी टीम का शिक्षा विभाग ने भव्य स्वागत किया। बता दें कि टूर्नामेंट में झारखंड की प्रतिनिधित्व कर रही सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस (बालिका) बरियातू की टीम खिताबी मुकाबला 3-4 के अंतर से हारी लेकिन विपक्षी मिजोरम की टीम को कड़ी टक्कर दी।
टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में झारखंड के लिए सालोमी नाग ने 2 गोल जबकि रौशन आइंद ने 1 गोल किया।
कार्यालय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह
राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी के नेतृत्व में माला, पुष्प गुच्छ, ढोल नगाड़े के साथ टीम का स्वागत किया गया। कार्यालय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में के रवि कुमार (शिक्षा सचिव) ने पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया। इस मौके पर शिक्षा सचिव ने कहा कि जीत हार खेल का हिस्सा है। बेहतर प्रदर्शन करना हमारी प्राथमिकता है। खिलाड़ी बेहतर प्रर्दशन करें इसके लिए विभाग हर संभव प्रयास करेगा। परियोजना निदेशक ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजित करने के साथ खेल को रोजगार के तौर पर बच्चे देखे, यह हमारा मुख्य उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी दी टीम को बधाई
उप विजेता टीम को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के प्रभात रंजन तिवारी, जितेंद्र कच्छप, एम मोदस्सर, समीर कुमार, कलावती कुमारी, विद्या कुमारी, जगजीत सिंह, चंद्र देव सिंह, शंकर पाल, उमेश कुमार दास, मो जावेद अंसारी समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने टीम के कोच करुणा पूर्ति एवं मेनेजर एम्मा बाड़ा तिवारी को बधाई दी है।