द फॉलोअप डेस्क, रांची
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड महिला फुटबॉल टीम ने छत्तीसगढ़ को 8-0 से हराया है। बता दें कि बुधवार को भारत और तमिलनाडु सरकार के सहयोग से इंडिया यूथ गेम्स बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया था। प्रतियोगिता में झारखंड की बेटियों ने लीग के दुसरे मुकाबले में दोबारा अपना दबदबा कायम करते हुए छत्तीसगढ़ को 8-0 से पराजित किया है। इस उपलब्धि पर खेल निदेशक सुशांत गौरव और खेलो इंडिया प्रतियोगिता में झारखंड के नोडल पदाधिकारी समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।
झारखंड बालिका फुटबॉल टीम ने दागे 8 गोल
बता दें कि बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता में पहला गोल नीलम तिर्की के द्वारा 14 मिनट में दागा गया। वहीं दूसरा गोल रीना कुमारी के द्वारा 17 मिनट में, तीसरा गोल काजल कुमारी के द्वारा 18 मिनट में, चौथा गोल नीलम तिर्की के द्वारा 20 मिनट में, पांचवा गोल अनिता कुमारी के द्वारा कितना मिनट में 45 मिनट में, छठा गोल रीना कुमारी के द्वारा 47 मिनट में, सातवा गोल अनिता कुमारी के द्वारा 73 मिनट में, आठवां गोल रीना तोपों के द्वारा 87 मिनट में गोल किया गया।