logo

अजय साह का मंत्री इरफान पर पलटवार; कहा- आप विधायक, मंत्री बने आपका रसोइया 25 वर्ष खाना ही बना रहा 

AJAY5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता अजय साह ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर पलटवार किया है। दरअसल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि जहां बीजेपी दलितों को मंदिर में घुसने से रोकती है, वहां मैं पिछले 25 सालों से एक दलित भाई के हाथों से बना खाना खा रहा हूं। बीजेपी का दलित प्रेम सिर्फ दिखावा है, वोटबैंक की राजनीति है। मेरा दलित प्रेम दिखावटी नहीं, जीवन का हिस्सा है – दिल से है, कर्म से है।

इस पर बीजेपी के प्रवक्ता अजय साह जवाब में कहा कि पिछले 25 सालों में आपके पिता सांसद बने, विधायक बने आप खुद विधायक और मंत्री बने। लेकिन आपके घर का दलित रसोइया आज भी वहीं है, 25 सालों से सिर्फ खाना बना रहा है। यही है आपकी असली शरीयत सोच, जहां दलित-आदिवासी को बंधुआ मज़दूर बना कर रखा जाता है।