रांची:
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने आज अपने कार्यालय कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के साथ बैठक की। ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ मनीष रंजन सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चाएं हुई।
विशेषकर जामताड़ा जिला में ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षाएं की गयी। अध्यक्ष ने कहा कि विभागीय पदाधिकारियों को राज्य की ग्रामीणों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए ताकि सरकारी योजनाओं से वे लाभान्वित हो पाए। वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, जामताड़ा जिले में बहुत सारी योजनाएं लंबित है जिस कारण ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
विभागीय पदाधिकारी ने भी यह स्वीकार किया कि कोविड-19 के कारण बहुत सारे कार्य नहीं हो पाए हैं ,विभागीय सचिव ने माननीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि अब त्वरित गति से योजनाओं का निपटारा किया जाएगा।