logo

धनबाद : आग में झुलसे मजदूरों से मिलीं झरिया विधायक, बेहतर उपचार के लिए दिया दिशा निर्देश

CCJHAR.jpg

भौरा: 

बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की बंद 3 पिट उत्खनन परियोजना में दो दिन पहले अचानक ओबी डंप में लगी आग का मलबा पंप हाउस पर गिर जाने से वहां काम कर रहे फीटर साजन कुमार सिंह, बिजली मिस्त्री सनातन विश्वकर्मा, गुलाबचंद महतो, हरिशंकर गौड़ पूरी तरह से झुलस गए, उन्हें आनन-फानन में धनबाद ले जाया गया। गंभीर रूप से झुलसे पंप ऑपरेटर  गुलाबचंद महतो को बोकारो बीजीएच ले जाया गया है, जहां इलाज के क्रम में इनकी मृत्यु हो गई थी। 


विधायक मिलने पहुंचीं 
अन्य घायल तीन मरीजों का उपचार सेंट्रल अस्पताल धनबाद के बर्न वार्ड में चल रहा है। घटना की सूचना पर झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह आज सेंट्रल अस्पताल पहुंच कर मरीजों का हाल चाल लिया तथा बेहतर उपचार के लिए चिकित्सको को निर्देश दिया। मौके पर सेंट्रल हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ आर के ठाकुर, शिव प्रकाश सिंह सहित मरीजों के परिजन मौजूद थे।