द फॉलोअप डेस्कः
राजधानी रांची में एक बार फिर ज्वेलरी दुकान में लूटपाट हुई है। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में लूटपाट के दौरान गोलीबारी की। इस घटना में ज्वेलरी दुकान के मालिक घायल हुए हैं। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। अपराधियों के द्वारा कितने का जेवरात लूटे गये हैं, इसका सही आकलन नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
हथियार के बल पर लूटने कोशिश
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर आए अपराधी पहले ज्वेलरी दुकान में घुस गए और इस दौरान दुकान में रखे जेवरात को हथियार के बल पर लूटने का प्रयास किया। मालिक के द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो अपराधियों ने गोलीबारी की।