रांची
झारखंड में अब लोगों को बिजली बिल व्हाट्सऐप पर मिलेगा। JBVNL ने इसके लिए सॉफ्टवेयर कंपनी गपशप इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ करार किया है। बता दें कि ये कंपनी चैटबॉट सॉफ्टवेयर के फील्ड में काम करने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी ने इसी तरह की सुविधा देने के लिए मध्य प्रदेश और कुछ दूसरे राज्यों की सरकारों के साथ भी करार किया है। झारखंड में ये प्रोजेक्ट एक मार्च से शुरू हो जाने की सूचना है। यानी एक मार्च से आपके मोबाइल पर बिजली बिल का मैसेज आयेगा। साथ ही आप व्हाट्सऐप पर शिकायतें भी दर्ज करा सकेंगे।
और क्या-क्या करेगी
करार हो जाने के बाद गपशप इंडिया टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से ग्राहकों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। बिजली उपभोक्ता व्हाट्सऐप पर ही शिकायत भी टेक्सट कर सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि बिजली कटने की सूचना, प्री पेड मीटर में बैलेंस संबंधी जानकारी, नये कनेक्शन के लिए आवेदन या कनेक्शन समाप्त करने का रिक्वेस्ट भी व्हाट्सऐप पर भेजा जा सकेगा। इन सेवाओं के लिए ग्राहक को कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होगी।
राज्य में तेजी से चल रहा है स्मार्ट मीटर लगाने का काम
बता दें कि झारखंड में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से चल रहा है। अकेले रांची में पौने दो लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो चुका है। इसी साल एक अप्रैल से सभी मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम शुरू कर दिया जायेगा। दूसरे चरण में धनबाद, हजारीबाग और देवघर जैसे जिलों में स्मार्ट मीटर लगाने की बात कही जा रही है।