logo

जयश्री सोरेन ने खरीदा नॉमिनेशन पेपर, जामा सीट से निर्दलीय उतर सकती हैं चुनावी मैदान में

रोब.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की पोती जयश्री सोरेन अपने माता-पिता की परंपरागत सीट जामा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। वह इस विधानसभा क्षेत्र का लगातार दौरा कर रही थीं। लेकिन बीजेपी ने अपने पुराने उम्मीदवार सुरेश मुर्मू को ही उम्मीदवार बना दिया। इसलिए वे निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरने का मन बनाकर नॉमिनेशन पेपर खरीद चुकी हैं। मंगलवार को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। ऐसे में प्रबल संभावना है कि वह मंगलवार को नॉमिनेशन करेंगी। उन्होंने अपना पता जयश्री सोरेन, पिता स्व दुर्गा सोरेन, पता रेड क्रॉस के पास मोराबादी मैदान, थाना लालपुर, मोराबादी रांची लिखवाया है। 


जामा विधानसभा सीट से जयश्री सोरेन की मां सीता सोरेन 2009, 2014 एवं 2019 में निर्वाचित होकर तीन टर्म की विधायक रही हैं, जबकि पिता स्व दुर्गा सोरेन 1995 व 2000 में दो टर्म तथा एक बार दादा शिबू सोरेन 1985 में विधायक रह चुके हैं। इस बार लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था, तब वे भी सक्रिय रूप से बीजेपी में साथ-साथ रही। 

झामुमो ने जामा विधानसभा सीट से लुईस मरांडी को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। सोमवार को लुईस मरांडी ने झामुमो प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा है. अब दिसोम गुरु शिबू सोरेन के परिवार के सदस्य जय श्री सोरेन के जामा की जंग में कूदने के बाद मुकाबला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.

Tags - Shibu Soren Jayashree Soren Jama Se Suresh Murmu Sita Soren Durga Soren Jayashree Soren from Jama