दुमकाः
दुमका त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और उसका परिणाम काफी दिलचस्प रहा। यूं तो हज़ारो प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत को आज़माया ।लेकिन जीत मेहनतकश लोगों को ही मिली। उन्हीं में से एक हैं जयंती। जयंती महिला जिला परिषद सदस्य का एक अलग ही उदाहरण हैं। वह बताती हैं कि जब रोजगार नहीं मिला, कोई नौकरी नहीं मिली तो राजनीति में कदम रख दिया। सबसे अच्छी बात कि पहली हीं बार में उन्हें जीत भी मिल गई।
जल, रोड, बिजली पहली प्राथमिकता
जयंती ने आगे कहा है कि सबसे पहले तो मैं जनता की शुक्रगुजार हूं जो उन्होंने मुझे इस लायक समझा कि मेरे लिये वोट किया। मेरी सबसे पहली प्राथमिकता होगी पेय जल, रोड, बिजली। मैं इन सारी चीजों पर काम करूंगी। मैं हर समस्या जनता का समाधान करुंगी । मेरे जीत के पीछे समाज सेवी विप्लव शर्मा का सहयोग रहा है मै उनसे भी मार्ग दर्शन लुंगी।
जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेंगी
विप्लव शर्मा का कहना है कि राजनीति में युवाओं का आना एक बड़ा संकेत हैं। जनता युवाओं को आशा भरी दृष्टि से देख रही हैं ।पूरे उम्मीद व विस्वाश से कहता हूं कि जयंती लोगों के कसौटी पर खरा उतरने काम करेंगी।