रांचीः
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर जवानों के पुण्य स्मृति में जन अधिकार मंच द्वारा आयोजित रक्तदान महादान कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कालेज, सिंदरी में 76 रकतवीरों ने रक्तदान किया। सर्वप्रथम झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। साथ में मंच के संस्थापक सदस्यों में रहें स्वर्गीय मिलिंद की तस्वीर पर भी माल्यार्पण किया। उसके बाद मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार, आदित्य सिंह, सुनिता अग्रवाल एवं झरिया विधायक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रकतवीरों में भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक , मनीष सिन्हा, प्रत्युष सिंह , अभिषेक सिंह , महादेव मिश्रा , रवि कुमार श्रीवास्तव , सोनू लाल, मिथुन महतो, दीपक कुमार सिंह, रामनाथ हंसदा , शिव शंकर सिंह, प्रभात श्रीवास्तव,आवाज अखबार के संवाददाता जगत नारायण पाठक आदि थे। इस बार तीन महिलाओं ने भी रक्तदान किया। इसमें राजकुमारी, नुसरत जहां, अर्चना सिंह ने भी रक्तदान किया।
कार्यक्रम में सी आर पी एफ के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित जवान सुकेश कुमार महतो ने संस्था की ओर से पूर्णिमा नीरज सिंह को एक मोमेंटम प्रदान किया। शिविर में मुख्य रूप से डा रमेश शर्मा, चासनाला सेल के डी जी एम आदित्य सिंह एवं विधा भूषण पांडे, नरेंद्र शर्मा, आप पार्टी के झारखंड संयोजक डी एन सिंह, विदेशी सिंह,
जय माता दी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सिंह, इंद्र मोहन सिंह, कुमार राजेश, रास बिहारी सिंह, भाई दा आदि मौजूद थे वहीं मंच के स्वयंसेवकों में देवनन्दन सिंह, प्रभाकर मिश्रा, सौरभ सिंह, बिनोद राम, दीपक तिवारी, सुनिल प्रसाद, अखिलेश सिंह, बिक्रम सिंह,दीपक रजक,संपा शील
अर्चना मिश्रा, रीना सिंह, पिंकी सिंह सहित मारवाड़ी महिला समिति गौशाला की सुनीता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थी। रक्तदान शिविर में एसएनएमसीएच के रक्त बैंक के डा ए के सिंह तथा अन्य टेक्नीशियन उपस्थित थे