द फॉलोअप डेस्क
जामताड़ा में 4 फरवरी को अज्ञात अपराधियों ने बाइक की डिक्की से 5.70 लाख रुपये उड़ा लिए थे। इस मामले में पुलिस ने जामताड़ा थाना कांड संख्या 13/2025 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेश मंडल, अलखनाथ चौबे, सुनील कुमार सिंह, जामताड़ा थाना की तकनीकी शाखा के आरक्षी संतोष कुमार सिंह और सशस्त्र बल ने मामले में छापेमारी की। इस छापेमारी में गिरिडीह जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान 32 वर्षीय खुर्शीद अंसारी के रूप में की गई।एक आरोपी है फरार
बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की गई। वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी खुर्शीद के पास से 65,000 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। साथ ही खुर्शीद की निशानदेही पर उसके साथी मंसूर आलम के घर से भी 1 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। फिलहाल, मंसूर आलम फरार चल रहा है। क्या है पूरी घटना
घटना के संबंध में SDPO विकास लांगुरी ने बताया कि चोरी की गई रकम एक व्यक्ति ने अपनी शादी के लिए बैंक से निकाला था। इसके बाद पैसों को उसने बाइक की डिक्की में रखा था। पुलिस की पूछताछ में खुर्शीद ने खुलासा किया कि वो और मंसूर गिरिडीह से धनबाद के रास्ते जामताड़ा पहुंचे थे। पहले ही क्षेत्र की रेकी कर चुके थे। दोनों आरोपी पहले भी गिरिडीह में कई अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस अब मंसूर आलम की तलाश में जुटी हुई है।