जामताड़ा
जामताड़ा जिले को साइबर अपराध मुक्त करने की दिशा में जामताड़ा साइबर अपराध थाना के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध थाना के पुलिस निरीक्षक जयन्त तिर्की के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम मिरगा में साईबर अपराधियों के विरूद्व छापामारी कर साईबर अपराध करते हुए 4 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक के नाबालिक होने पर उसे निरूद्ध किया गया है। वहीं 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार अपराधियों में रवि कुमार मंडल, विकास कुमार मंडल तथा सिकंदर मंडल शामिल हैं। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से 8 मोबाईल, 9 सिमकार्ड, 8 बाइक बरामद किया गया है। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 74/24 दर्ज कर जेल भेजा गया है।
एसपी ने बताया कि ये अपराधी फर्जी गैस कंपनी के अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके गैस कनेक्शन का बिल नहीं जमा करने, गैस कनेक्शन काटने का मैसेज देकर और सब्सिडी देने का झांसा देकर क्विक सपोर्ट एनीडेस्क जैसे स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड करवा कर गोपनीय जानकारी हासिल करते थे और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे। बताया कि इन अपराधियों का कार्यक्षेत्र मूलत: पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली , उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश है। सभी अपराधियों का मेडिकल जांच करवा कर जामताड़ा कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में सभी को मंडल कारा भेज दिया गया है। मौके पर ट्रेनिंग आईपीएस राघवेंद्र सिंह, डीएसपी चंद्रशेखर, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की सहित अन्य मौजूद थे।