logo

जमशेदपुर के जाने-माने व्यवसायी को बम से उड़ाने की मिली धमकी, परिवार में दहशत 

BOMB5.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जमशेदपुर शहर के बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी व्यवसायी दिलीप गोयल को अज्ञात अपराधियों ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। मंगलवार रात करीब 9:30 बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें 21 सकेंड की बातचीत के दौरान अपराधी ने धमकाया। इस घटना के बाद से उद्यामी और उनका परिवार दहशत में है। 

घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस सक्रिया हो गयी। पुलिस कॉल करने वाले नंबर का पता लगाने में जुटी है और यह जांच कर रही है कि अपराधी स्थानीय है या बाहरी। साथ ही, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इसमें किसी करीबी व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं है। दिलीप गोयल एएसएल मोटर्स के संचालक हैं और उनका व्यवसाय आदित्यपुर और गम्हरिया में फैला हुआ है। धमकी मिलने के बाद न केवल उनका परिवार, बल्कि शहर के अन्य कारोबारी भी चिंतित हैं। पुलिस ने उनकी सुरक्षा को लेकर जरूरी कदम उठाने की बात कही है। 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब जमेशदपुर के व्यापारियों को धमकी दी गयी हो। इससे पहले भी कई व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा चुकी है। उप्रेंद्र सिंह हत्याकांड में जेल में बंद सोनू सिंह और कुख्यात अपराधी अखिलेश सिंह के नाम पर भी व्यापारियों से वसूली की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस इस नए मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने की बात कह रही है।


   


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jamshedpur News Businessman Bomb Threat