logo

PM Internship योजना के लिए इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए क्या होगा लाभ

w54swfcvb.jpg

द फॉलोअप डेस्क             
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक आ चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। बता दें कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पीएम इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा। फिर यहां अपनी पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करनी होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 12 मार्च 2025 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

क्या है इसके लिए पात्रता 
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, OBC,SC और ST उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।वहीं, पेशेवर डिग्री धारक जैसे बी.टेक, एमबीए, सीए पास उम्मीदवार इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे। जानकारी हो कि इस योजना के लिए ऐसे उम्मीदवार योग्य हैं, जिनके पास 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI,12वीं पास के साथ AICTE - मान्यता प्राप्त डिप्लोमा और किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड  
मालूम हो कि इस योजना में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹5,000 का स्टाइपेंड मिलेगा। इसमें से ₹4,500 केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा और ₹500 कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से मिलेगा। इसके अलावा सरकार द्वारा इंटर्नशिप के दौरान आवश्यक खर्चों जैसे आवास, परिवहन, अध्ययन सामग्री आदि के लिए एक बार ₹6,000 का अतिरिक्त भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन 
1. सबसे पहले pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
3. अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें।
4. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म को चेक कर लें और सबमिट कर दें।
6. सबमिट करने के बाद फॉर्म का डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी अपने पास रख लें।

Tags - PM Internship Scheme Registration Stipend Education News National News Latest News Breaking News