logo

जमशेदपुर DC ने किया पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

dch.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जमशेदपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने रविवार को महिला विश्वविद्यालय, सिदगोड़ा परिसर में मतदान कर्मी, पुलिस बल एवं गृह रक्षक, अनिवार्य सेवा, अन्य श्रेणी, वोटर ऑन इलेक्शन ड्यूटी के लिए बनाये गए पोस्टल बैलेट सुविधा केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान DC के साथ परियोजना निदेशक ITDA दीपांकर चौधरी, SDM धालभूम शताब्दी मजूमदार, CO जमशेदपुर सदर मनोज कुमार मौजूद रहे। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं को गाइड किए जाने और मतदान सुविधा केन्द्र में बिजली, पेयजल, शौचालय, पंखे आदि की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी कार्मिकों को अपने मत का प्रयोग अवश्य करने का निर्देश दिया।

बता दें कि 3 नवंबर से पोलिंग पार्टी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, होमगार्ड और जिले के पदाधिकारी व कर्मी के साथ आवश्यक सेवाओं के मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान वोटिंग को लेकर मतदाता भी उत्साहित हैं। यहां मतदान के बाद जिले के कर्मी उत्साहपूर्वक अपने सोशल मीडिया अकाउंट, व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो डालकर मतदाताओं से वोट करने की अपील भी कर रहे हैं।
 

Tags - Jamshedpur DC Postal Ballot Election News Assembly Election Breaking News Jharkhand Elections