द फॉलोअप डेस्क
जैन समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राकेश जैन ने किया। इस दौरान शिबू सोरेन को शॉल, बुके और एक पुस्तक भेंट की गई।
समाज की मांगों पर हुई चर्चा
बैठक में जैन समाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। समाज ने समता भवन के लिए भूमि आवंटन, व्यापारियों की सुरक्षा, महावीर शिक्षा, सोशल मीडिया पर नियंत्रण और पारसनाथ मंदिर को धार्मिक दर्जा देने जैसी मांगें रखीं। शिबू सोरेन ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनकर उचित विचार करने का आश्वासन दिया।