logo

मदद के बहाने लिफ्ट देने वाले को बनाया शिकार, छीन लिए 37 हजार 

ेो्ोी1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के डोरंडा के डिबडीह में रहनेवाले सौतम कुंडू ने कांटाटोली कब्रिस्तान फ्लाइओवर के पास एक अज्ञात व्यक्ति लिफ्ट दी। वह व्यक्ति उन्हें गढ़हा टोली की तरफ ले गया। जहां चार-पांच आदमी और आ गये और उन लोगों ने जबरन सौतम कुंडू की जेब से दो हजार छीन लिए। फिर जबरन फोन पे एकाउंट पर 35.5 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया। फोन पे के एकाउंट धारक का नाम मो नौशाद आया है। इस संबंध में पीड़ित ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले में सदर थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।