द फॉलोअप डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय ने होटवार जेल के अफसरों के विरुद्ध साजिश रचने, साक्ष्य नष्ट करने जैसे तमाम मामलों को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार यानि आज जेलर नसीम को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जानकारी के अनुसार जेलर ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। इनपर भी जमीन घोटाला केस को लेकर जेल में बंद आरोपी प्रेम प्रकाश के साथ ED अधिकारियों की हत्या कराने की साजिश रचने और साक्ष्य नष्ट करने का आरोप है। जानकारी हो कि बुधवार को हेड क्लर्क दानिश से पूछताछ की गई है। ईडी के अधिकारियों ने पहले दानिश से उसके और उसके परिवार के सदस्यों की आय से अधिक संपत्ति की जानकारी ली।
क्या है आरोप
जानकारी हो कि ईडी ने 3 नवंबर को होटवार जेल में छापेमारी की थी। जिसमें एजेंसी के हाथ कई हैरान करने वाले सबूत लगे हैं। जेल में बंद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपियों की मदद के लिए जेल नियमों की धज्जियां उड़ाई गई है। जेल प्रशासन ने प्रेम प्रकाश की मूवमेंट से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज डिलिट किए हैं। प्रेम प्रकाश किससे मुलाकात करते थे इसकी भी सीसीटीवी फुटेज हटाई गई है। साथ ही ईडी को कई ऐसे पत्र मिले थे जिसे जेल कैदियों ने एजेंसी को लिखे थे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें वहां तक पहुंचने ही नहीं दिया। साथ ही अपने रजिस्टर में उसे भेजा हुआ दिखा दिया। इस पत्र में प्रेम प्रकाश की पूरी करतूत लिखी थी। वह ईडी के गवाहों को धमकाने, ईडी को अलग-अलग मामलों में फंसाने के लिए साजिश रच रहा है और इस सभी में जेल अधिकारियों ने उसकी मदद की। इस सभी बिंदुओं पर अब ईडी जेल अफसरों से पूछताछ करेगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N