logo

भ्रष्टाचार, परिवारवाद पर PM मोदी को बोलना शोभा नहीं देता : कैलाश यादव

k_yadaw6.jpg

रांची 
आज प्रदेश राजद चुनाव अभियान समिति प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है। देश-प्रदेश में बीजेपी पूंजीपतियों के इशारे पर शासन कर रही है। इसलिए देश में सबसे ज्यादा माइनिंग स्टेट झारखंड पर बीजेपी के तमाम नेताओं की नजरें गड़ी हुई है। कहा कि राज्य निर्माण के 25 वर्ष में बीजेपी एवं सहयोगी आजसू, जेडीयू ने लगभग 17 वर्षों तक शासन किया। लेकिन एक भी जनसरोकार एवं स्थानीय स्तर पर चहुमुंखी विकास नहीं कर पाया। अब जब झारखंड रत्न शिबू सोरेन के पुत्र हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार चल रही है और अनेकों लाभार्थी योजना के तहत जनाकांक्षाओं को पूरा कर रही है तो ये भाजपाइयों को पच नहीं रहा है। निश्चित तौर पर बीजेपी राज्यहित के बजाय निजी हितों और जनविरोधी सोच के तहत राज्य को तबाह करने का काम कर रही है।


यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्र यादव आज भी देश के सबसे अधिक जनप्रिय नेता हैं। इन्होंने सामाजिक न्याय के तहत दलित, पिछड़े, अतिपिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक, गरीब समाज को मान सम्मान दिया। उन्हें मानसिक गुलामी से निकालने का काम किया। बुनियादी तौर पर अनंतकाल के लिए बड़ी लकीर खींच कर सामाजिक उत्थान के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। इसका मुकाबला करना दूसरे दलों व नेताओं के बस में नहीं है।


यादव ने कहा कि झारखण्ड में बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेताओं की भूमिका लुप्त हो गई है।  इनके आयातित बाहरी भाजपाई नेता हावी हैं। जनमुद्दों को छोड़ सिर्फ तुष्टिकरण, ध्रुवीकरण की बातें कर आपसी द्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं। जिस कारण झारखंड की जनता इन्हें खारिज कर दिया है। इसलिए पुनः राज्य में लोकप्रिय हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनाकर दोहराने जा रहे हैं।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking