डाल्टेनगंज
आज पलामू चेंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोयल रिवर फ्रंट के गंगा आरती मंच पर हजारों छठ व्रतियों को पूजा सामग्री बांटी गयी।
इससे पहले प्रथम महापौर चैनपुर के महान क्लब द्वारा वितरित किए जा रहे पूजा सामग्री कार्यक्रम में जाकर प्रसाद वितरण किया। सभी से आशीर्वाद लिया। कोयल रिवर फ्रंट गंगा आरती मंच पर हजारों लोगों को छठ सामग्री वितरण किया। कहा कि मैं भगवान सूर्य से अपने परिवार एवं मेदनी नगर की देवतुल्य जनता हेतु सुख शांति और समृद्धि के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना करती हूं।
प्रथम महापौर ने कहा, आज से हम हिंदुओं का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया है। हर जगह अपने-अपने स्तर से कई समाजसेवी सेवा देने की तैयारी कर रहे हैं। लायंस क्लब द्वारा अमानत घाट में तैयारी की जा रही है वहीं चेंबर द्वारा कोयल रिवर फ्रंट पर गंगा आरती एवं दूध, दातुन की व्यवस्था की गई है। कई समाजसेवी संगठन रोड की सफाई में जुटे हैं।
इस अवसर पर चेंबर के सदस्य कृष्ण अग्रवाल, चेंबर के रीजनल वाइस प्रेसिडेंट रिंकू दुबे, राकेश कुमार, सभी व्यवस्था को देख रहे प्रेम जैसवाल, अहिल्या गुप्ता, श्वेता, स्वाती , आलोक माथुर, रितेश कुमार, नीरज, सुबोध, संजय अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह होरा, सुधांशु, सुमित अग्रवाल, अभय, विजय ओझा, चेंबर के महामंत्री इंद्रजीत सिंह डिंपल, चंदू गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता एवं काफी संख्या में आनंद मोटर्स महिंद्रा परिवार के लोग लगे थे।