logo

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल से निकले 90 दिन हुए पूरे, गिनाई उपलब्धियां

ीहजग.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 जून 2024 को जेल से रिहा हुए थे। उन्होंने पांच महीने जेल में गुजारे थे। आज उनको जेल से बारह निकले 90 दिन पूरे हो गये हैं। ऐसे में उन्होंने 90 दिन के अंतराल में किए गये कार्यों का सोशल मीडिया पर उल्लेख किया है। उन्होंने इस दौरान किए गये कार्यों का जिक्र करते हुए कहा है कि जेल से लौटकर राज्य की कमान संभाले हुए मुझे 90 दिन पूरे हो गए हैं। इन 90 दिनों में हमने राज्यवासियों के सहयोग के साथ कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं 


सीएम हेमंत ने इन कार्यों का किया जिक्र
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY): 
- 50 लाख से अधिक बहनों को जोड़ा गया,
- दो किश्तें उनके खातों में पहुंचा दी गई,
- तीसरी किश्त आज जारी की जाएगी

किसान कल्याण: 
- राज्य के लाखों किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ हुए,
- दूध की खरीद में अब किसानों को 5 रुपए प्रति लीटर बोनस मिल रहा है

बिजली सुधार: 
- प्रति माह 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, लगभग 40 लाख परिवारों को अब हर माह शून्य बिजली बिल देना होगा
- राज्य के 40 लाख परिवारों का बकाया बिजली बिल हुआ माफ

बुनियादी ढांचा विकास: 
- राज्य का पहला अत्याधुनिक ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित
- रिकॉर्ड समय में कांटाटोली फ्लाईओवर का निर्माण
- कई अन्य सड़कों का उद्घाटन तथा फ्लाईओवर का शिलान्यास एमजीएम में 750+ अस्पताल और ओपीडी सेवा की शुरुआत
- 300 बेड मल्टीस्पेशलिटी अपोलो अस्पताल का शिलान्यास 

नियुक्ति परीक्षा: 
- परीक्षाओं का समय पर आयोजन। छात्रों एवं परीक्षार्थियों के हितों के साथ किसी भी क़ीमत पर समझौता नहीं 

अधिवक्ता एवं अन्य वर्ग: 
- अधिवक्ताओं के लिए पेंशन, प्रोत्साहन राशि, स्वास्थ्य बीमा और अन्य सहायता प्रदान की गई। अन्य वर्गों को भी स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा
- पोषण सखी एवं अन्य अनुबंध वर्गों को हक-अधिकार दिया

जन-सेवा: 
- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत हर पंचायत में लाखों आवेदन हेतु शिविर लगाया, इन आवेदनों का त्वरित निपटारा किया जा रहा है

यह सूची हमारी सरकार की प्रतिबद्धता और कार्यकुशलता को दर्शाती है। हम आगे भी जनहित में ऐसे ही कार्य करते रहेंगे।

जय झारखण्ड!

Tags - Hemant Soren Hemant Soren News Chief Minister Hemant Soren Hemant Soren out of jail CM Hemant