logo

विधानसभा में उठा आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला, स्पीकर ने कमिटी गठित करने की बात कही 

नम35.jpg

द फ़ॉलोअप डेस्कः

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में माले विधायक अरूप चटर्जी और चंद्रदेव महतो ने ध्यानाकर्षण में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा अवैध तरीके से माइनिंग कंपनी द्वारा गुंडागर्दी का मामला उठाया। कई विधायकों ने इसकी जांच विधानसभा की कमिटी से करवाने की मांग की। 

जयराम महतो ने भी की जांच की मांग 

डुमरी के विधायक जयराम कुमार महतो ने भी कहा कि यह मामला भले ही माले के विधायक अरूप चटर्जी और चन्द्रदेव महतो ने उठाया लेकिन इस समस्या से हर वो विधायक अवगत होंगे जो कोयलांचल इलाक़े से आते हैं। कंपनी के लोग लठैत रखे हुए हैं। ऐसा लगता है ये लोकतंत्र नहीं लठैत तंत्र है। विधायक ने कहा कि कंपनी ख़ुद को प्रशासन से भी बड़ा मानता है। 

स्पीकर ने कमिटी गठित की बात कही 

विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने इस मामले में कमिटी गठित की बात को स्वीकार किया और कहा कि सदन को सूचित किया जाएगा।