logo

क्रिकेट : सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले ईशान पहुंचे रांची, कल से झारखंड व केरल के बीच होगा रणजी मुकाबला, संजू सैमसन भी आएंगे नजर

1324.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम इंटरनेशनल खिलाड़ियों से गुलजार होगा। कल से झारखंड और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जाएगा। जेएससीए स्टेडियम में होने वाले इस मैच में झारखंड टीम की कप्तानी विराट सिंह करेंगे। जबकि, केरल टीम की कप्तानी इंटरनेशनल क्रिकेटर संजू सैमसन के हाथों में होगी। इस मैच में कई इंटरनेशनल प्लेयर भी खेलते नजर आएंगे। वहीं, सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन भी इस मैच को खेलने के लिए सोमवार को रांची पहुंचे। झारखंड टीम में इनके अलावा इंटरनेशनल प्लेयर सौरभ तिवारी और नदीम भी अपना जौहर दिखाएंगे।

ईशान का हुआ जोरदार स्वागत
बंग्लादेश में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले ईशान किशन के रांची पहुंचने पर उनके फैंन्स ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान ईशान ने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार व झारखंड के लोकल खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं। सभी अच्छा खेल रहे हैं। बताते चलें कि आखिरी बार ईशान ने जेएससीए स्टेडियम में साउथ अफ्रिका के खिलाफ खेला था। तब उसने शानदार 93 रनों की पारी खेली थ।

झारखंड टीम में शामिल खिलाड़ी
ईशान किशन, उत्कर्ष सिंह, नजीम सिद्दीकी, आर्यमन सेन, विराट सिंह, सौरभ तिवारी, कुमार सूरज, कुमार देबब्रत, कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, शाहबाज नदीम, मानीषी, राहुल शुक्ला, आशीष कुमार, सुशांत मिश्रा, रौनक कुमार, पंकज कुमार, विकास सिंह, विनायक विक्रम और सुप्रियो चक्रवर्ती