रांची:
रांची सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को सेवा से हटाए जाने के खिलाफ जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दिया। उन्होंने सरकार से अविलंब सुरक्षाकर्मियों को सेवा में बहाल किए जाने की मांग की। विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि सरकार को सदर अस्पताल (रांची) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को अविलंब बहाल किया जाये।
स्वास्थ्य मंत्री से की थी मुलाकात
गौरतलब है कि कुछ समय पहले सदर अस्पताल (रांची) और जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 155 सुरक्षाकर्मियों को सेवामुक्त कर दिया गया था। सुरक्षाकर्मी तभी से लगातार उन्हें दोबारा सेवा में बहाल किए जाने की मांग कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों का कहना है कि यदि इस उम्र में उनको सेवा से हटा दिया गया तो उनका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। कुछ दिन पहले सुरक्षाकर्मियों ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से भी मुलाकात की थी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
अविलंब करनी चाहिए इनकी बहाली
इधर, विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जब-जब जरुरत पड़ेगी, मैं जनता की आवाज बनूंगा। उन्होंने कहा कि 155 सुरक्षाकर्मियों को हटा दिया गया। ये सभी लोग बेहद गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं। सभी झारखंड के आदिवासी-मूलवासी हैं। सरकार, इन्हें हटाकर छत्तीसगढ़ के लोगों को बहाल कर रही है। ये बहुत गलत है।