रांची:
आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी जामताड़ा के बुधडीह में संत थॉमस इंटरनेशनल स्कूल का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक गंगाधर मंडल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और कहा कि आप एक डॉक्टर हैं, पढ़े लिखे शिक्षित नेता हैं। आप समाज को सही दिशा देते हैं और बिना किसी भेदभाव के विकास करते हैं। आपके पांव हमारे स्कूल प्रांगण में पड़े जिससे हम सब धन्य हो गए।
गलत दिशा में जा रहे हैं देश के युवा!
डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा देश गलत दिशा में जा रहा है आज छात्रों एवं युवाओं के हाथों में कलम होना चाहिए वहां कुछ लोग सत्ता के लिए नफरत का जहर दे रहे हैं। जिससे युवाओं का मनोबल टूट रहा है और वो गलत दिशा में जा रहे हैं। शिक्षा से ही उन्हें अच्छे रास्ते पर लाया जा सकता है। जहां शिक्षा है वही विकास है बिना शिक्षा के हम विकास की कल्पना नहीं कर सकते हैं।
मेडिकल कॉलेज की स्थापना भी होगी
आज हमारा जामताड़ा साइबर क्राइम के लिए बदनाम है जो चिंता का विषय है। मैंने इस कलंक को मिटाने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। जामताड़ा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो इसको लेकर जमीन चिन्हित की जा रही है बहुत जल्द जामताड़ा वासियों को बहुत बड़ी सौगात मेडिकल कॉलेज के रूप में देने जा रहा हूं।हमारे बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। बस उन्हें सही मार्गदर्शन और उनकी प्रतिभा को सही दिशा देने की जरूरत है।मैं तमाम अभिभावकों से अपील करता हूं लड़का हो या लड़की दोनों को बराबर शिक्षा दें।
जामताड़ा में दिखने लगा है विकास कार्य
डॉ. अंसारी ने कहा कि आज जामताड़ा में विकास की गंगा बह रही है। चारों ओर आपको विकास दिख रहा है। सड़क, बिजली ग्रिड, पुल, पानी, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज सहित कई अन्य योजनाओं का लाभ जामताड़ा वासियों को मिल रहा है। डॉ. इरफान अंसारी में संत थॉमस स्कूल के संस्थापक, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्कूल की आधारभूत संरचना एवं सुविधाओं की तारीफ करते हुए शिक्षकों से आग्रह किया कि शिक्षा से बच्चों के परिवार में उजाला लाए।
लड़कियों की शिक्षा को लेकर गंभीर हैं इरफान
इस अवसर पर साक्षरता के सचिव रफीक अनवर विधायक डॉ. इरफान अंसारी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि पढ़े-लिखे शिक्षित नेता होने के कारण आज जामताड़ा का विकास हो रहा है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। स्थानीय मुखिया ने कहा कि विधायक जी ने विकास कार्यों से जनता का दिल जीत लिया है। डॉ. इरफान अंसारी शिक्षा खासकर लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने हर मौके पर कहा कि बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वो बेहिचक उनके पास आ सकते हैं।