logo

झारखंड कैडर के IPS मुरारी लाल मीणा हुए रिटायर, रेल डीजी पद पर थे कार्यरत

wsettg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
IPS अधिकारी मुरारी लाल मीणा मंगलवार को रेल डीजी के पद से सेवानिवृत हो गये। बता दें कि वह झारखंड कैडर के 1993 बैच के IPS अधिकारी हैं। इसी साल अक्टूबर में मुरारी लाल मीणा को डीजी रैंक में प्रोन्नति मिली थी। इससे पूर्व मुरारी CID, स्पेशल ब्रांच और पुलिस मुख्यालय में भी कई पदों पर पदस्थापित रह चुके हैं। जानकारी हो कि मुरारी लाल मीणा को 3 जनवरी 2025 को झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से फेयरवेल दिया जायेगा।झारखंड पुलिस में खाली हो जाएंगे डीजी रैंक में 3 पद 
मिली जानकारी के मुताबिक, जनवरी 2025 में झारखंड पुलिस में एक साथ डीजी रैंक के 3 पद खाली हो जाएंगे। साल 1993 बैच के मुरारी लाल मीणा के सेवानिवृत होने से एक पद खाली हो गया है। इसके बाद 1989 बैच के IPS अधिकारी अजय कुमार सिंह और 1992 बैच के आरके मल्लिक के रिटायरमेंट के बाद डीजी रैंक के और 2 पद खाली हो जायेंगे। बता दें कि वर्तमान में तीनों ही डीजी रैंक के अधिकारी हैं। इसके अलावा IG रैंक में भी एक पद खाली होने जा रहा है। इसका कारण है कि जनवरी में ही 2005 बैच के IPS अधिकारी IG जैप के पद पर पदस्थापित राजकुमार लकड़ा भी सेवानिवृत्त हो जायेंगे।

Tags - Retirement IPS Officer Murari Lal Meena Jharkhand cadre Jharkhand News