logo

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच एक बार फिर शुरू, याचिकाकर्ता को CBI ने पूछताछ के लिए बुलाया 

CBI10.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले की जांच एक बार फिर से शुरू हो गई है। इस मामले में याचिकाकर्ता पंकज यादव को सीबीआई कार्यालय से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। पंकज यादव और सूर्य सिंह बेसरा ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट का विरोध करते हुए दोबारा जांच की मांग की थी और इसके लिए CBI कोर्ट में प्रोटेस्ट याचिका दाखिल की थी। 

पंकज यादव का कहना था कि सीबीआई ने ना तो शिकायतकर्ता से और ना ही उस विधानसभा कमिटी के सदस्यों से बात की ,जिन्होंने अपनी जांच में राष्ट्रीय खेल घोटाले में भ्रष्टाचार और अनियमितता के बड़े मामले उजागर किए थे। याचिकाकर्ता की मांग पर सीबीआई कोर्ट ने फिर से जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद अब सीबीआई ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान हुए मेगा स्पोर्ट्स निर्माण और खेल सामाग्री की खरीद की जांच शुरू कर दी है। 

Tags - राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय खेल घोटाला सीबीआई National Sports National Sports Scam CBI