logo

ऑनलाइन गेम में लगाई दुकान की सारी पूंजी, हारने के बाद युवक ने उठाया खौफनाक कदम 

फांसी.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड के दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के कमारचक गांव में एक 22 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली। यह घटना मंगलवार रात की है। युवक प्रहलाद दर्वे ने अपनी दुकान में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

दुकान की सारी पूंजी  हार गया था
मिली जानकारी के अनुसार प्रहलाद दर्वे रामगढ़ थाना क्षेत्र के कमारचक गांव में रहता था। उसने घर पर ही  मोबाइल रिचार्ज का दुकान खोल रखा था। उसकी पिछले साल ही शादी हुए थी। प्रहलाद को मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत थी। वह गेम में दुकान की सारी पूंजी भी हार गया था। इसके कारण घर की आर्थिक स्थिति भी खराब थी, जिससे वह घर चलाने में असमर्थ था। इस वजह से वह सदमें में था। मंगलवार की रात युवक के पिता दैनिक मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे, जबकि वह अपनी पत्नी और मां के साथ था। इसी दौरान घर के दुकान में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया ह


 

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड लेटेस्ट न्यूज दुमका न्यूज ऑनलाइन गेम आत्महत्या Jharkhand News Jharkhand Latest News Dumka News Online Games Suicide