logo

विनोद सिंह से पूछताछ खत्म, अमीन से भी जवाब-तलब

a1044.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

रांची जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉऩ्ड्रिंग केस में आज विनोद कुमार सिंह और निजी अमीन से ईडी की पूछताछ खत्म हो गई। गौरतरलब है कि ईडी ने मंगलवार को जमीन घोटाला केस के सिलसिले में पूछताछ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह, जमीन की मापी करने वाले प्राइवेट अमीन और बड़गाईं अचंल के राजस्व उपनिरीक्षक भानुप्रताप प्रसाद को पूछताछ के लिए दस्तावेजों के साथ तलब किया था। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भानुप्रताप प्रसाद और हेमंत सोरेन को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई। 

ईडी ने समन भेजकर बुलाया था
गौरतलब है कि सीआई भानुप्रताप प्रसाद को आज ईडी के अधिकारी होटवार जेल से लेकर जोनल ऑफिस पहुंचे थे। यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले से ही ईडी की रिमांड पर हैं। 2 फरवरी को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने ईडी को उनकी 5 दिन की रिमांड सौंपी थी। बता दें कि बड़गाईं अंचल के प्राइवेट अमीन शसेंद्र महतो को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था। विनोद सिंह और अमीन से पूछताछ खत्म हो गई।