द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के डोरंडा स्थित जैप कैंपस के इनडोर स्टेडियम में आज द्वितीय मीना-दिलीप मेमोरियल इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत हुई। इसके उद्घाटन समारोह में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश शंकर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों और उपस्थित अभिभावकों को संबोधित किया। अपने संबोधन में न्यायाधीश ने कहा कि आज के इस व्यस्ततम समय में सेहत का भी ध्यान रखना आवश्यक है, इसके लिए सभी को किसी न किसी खेल से संबद्ध रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर न्यायमूर्ति राजेश शंकर ने कहा कि बैडमिंटन अपने आप में सम्पूर्ण शारीरिक अभ्यास है, जिसे निरंतर जारी रखने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खेल भावना से अपनी क्षमता को और मजबूत करने की सलाह दी। इस अवसर पर झारखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता धीरज कुमार एवं किशोर कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। बता दें कि बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजक अभिषेक कुमार ने सभी अतिथियों और शिरकत कर रहे खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों सहित उपस्थित गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन किया।