logo

निर्दलीय प्रत्याशी ने JMM नेता पर लगाया बदसलूकी का आरोप, उपायुक्त से की शिकायत

nbkjbjkj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहीं संतोषी बाई ने JMM नेता प्रमोद लाल के खिलाफ बदसलूकी की शिकायत दर्ज की है। इसे लेकर संतोषी ने उपायुक्त से शिकायत की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस शिकायत की प्रति राष्ट्रपति, केंद्रीय महिला आयोग, राज्य महिला आयोग, अनुमंडल पदाधिकारी, थाना प्रभारी साकची और बिष्टुपुर को भी सौंपी गई है। इस शिकायत पत्र में कहा गया है कि JMM की जीत पर 24 नवंबर को रमेश कुल्फी के पास अस्थायी कार्यालय में हो रहे जश्न कार्यक्रम में संतोषी बाई अपनी सहेली बाली मार्डी के साथ गई थी। यहां JMM नेता प्रमोद लाल ने संतोषी बाई को देखते ही अभद्र भाषा का प्रयोग शुरू कर दिया। संतोषी ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर उन्हें अपमानित किया गया है। इससे वह काफी आहत हैं। वहीं, इस शिकायत के माध्यम से संतोषी ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

Tags - Deputy Commissioner JMM leader Pramod Lal Misbehavior Independent candidate Santoshi Bai Complaint Letter