logo

Corona Update : झारखंड में कोरोना संक्रमण के चौथी लहर की आहट, तेजी से बढ़ी मरीजों की संख्या 

corona9.jpg

रांची: 

कोरोना ने झारखंड में दोबारा दस्तक दी है। राज्य में तीसरी लहर खत्म होने को लेकर लोग राहत की सांस ले ही रहे थे कि चौथी लहर की आशंका तेज हो गई है।  राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गौरतलब है कि बीते 3 मई को राज्य में 2237 लोगों की जांच की गई जिसमें से 8 संक्रमित मिले। इस बीच 4 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। फिलहाल 35 एक्टिव केस हैं। 

राज्य के 6 जिलों में है कोरोना के मरीज  
धीरे-धीरे कोरोना पूरे राज्य में अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि बीते कुछ समय से कोरोना सिर्फ रांची तक ही सीमित था लेकिन अब ये राज्य के अलग-अलग जिलों में वापस आ रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जामताड़ा से तीन और रांची से पांच नए मामले आए है। बता दें कि कोरोना के केस राज्य के 6 जिलों में है। अभी राज्य के बोकारो और खूंटी में 1-1, जामताड़ा और जमशेदपुर में 3-3, देवघर में 4 और रांची में 23 कोरोना एक्टिव केस हैं। 

2237 टेस्ट में मिले 8 पॉजिटिव केस
देशभर में अभी कोरोना के चौथे लहर की बात चल ही रही थी कि उससे पहले ही झारखंड में कोरोना का असर दिखने लगा है। राज्य में इस बार पहले के मुकाबले कम जांच होने के बावजूद ज्यादा पॉजिटिव केस सामने आए है। आपको बता दें कि ईद की वजह से केवल 2237 सैंपल की जांच हुई जिसमें 8 मामले सामने आए। कोरोना इंडिकेटर्स के अनुसार झारखंड में 7 डेज डबलिंग 81221 दिनों का हो गया है। झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate in Jharkhand) 98.77 फीसदी और मोर्टेलिटी रेट 1.22 फीसदी बना हुआ है. वहीं 7 डेज कोरोना ग्रोथ रेट 00% है। 

5317 लोगों की मौत हो चुकी है 
 झारखंड में अब तक कोरोना टेस्ट के लिए 2 करोड़ 18 लाख 20 हजार 865 सैंपल लिए गए,  जिसमें 2 करोड़ 18 लाख 09 हजार 858 सैंपल की जांच हुई। 04 लाख 35 हजार 246 सैंपल में कोरोना का संक्रमण मिला है। राज्य में अब तक 5317 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है।