logo

सदर अस्पताल के नए भवन का उद्घाटन कल, 24 घंटे संचालित रहेगा इमरजेंसी सेवा

SADAR1.jpg

द फॉलओअप डेस्क

रांची स्थित सदर अस्पताल के नए भवन में 28 मार्च मंगलवार से मरीजों का इलाज शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक कल दिन के 11:30 बजे राज्य़ के स्वास्थ्य मंत्री, सांसद संजय सेठ और विधायक सीपी सिंह नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि उद्घाटन के बाद मरीजों को इलाज की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बता दें कि 15 साल के बाद मंगलवार को इंतजार खत्म हो जाएगा। बताया गया कि सदर अस्पताल के नए भवन का निर्माण वर्ष 2007 से किया जा रहा था। G प्लस 8 के इस भवन में मरीजों को सुपरस्पेशलिटी सुविधा दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों के ओपीडी और मॉड्यूलर ओटी में ऑपरेशन की भी सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले को देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, झारखंड के सभी अस्पतालों में 1 अप्रैल को होगा मॉक ड्रिल

24 घंटे संचालित रहेगा इमरजेंसी

इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि सदर अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर में ओपीडी और इमरजेंसी की सुविधा दी जाएगी। इमरजेंसी 24 घंटे संचालित रहेगा। इमरजेंसी में सभी सुविधाओं से लैस 16 बेड पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी. वहीं ओपीडी में मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक, ऑब्स गाइनी, मनोचिकित्सा, स्कीन ऑर्थो, एनसीडी कैंसर स्क्रीनिंग, हेमाटोलॉजी, कार्डियोलॉजी विभाग में मरीजों को परामर्श की सुविधा मिलेगी।

डॉ राजेश कुमार झा हृदय रोगियों को देंगे परामर्श

बताया गया कि अस्पताल में 1 अप्रैल से कार्डियोलॉजी, हेमाटोलॉजी और जेनेटिक्स विभाग के चिकित्सक मरीजों को परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। आयुष्मान योजना के तहत डॉ राजेश कुमार झा हृदय रोगियों को परामर्श देंगे। वहीं, हेमाटोलॉजी विभाग में डॉ अभिषेक रंजन मरीजों को परामर्श देंगे। हेमाटोलॉजी में थैलेसिमिया, ब्लड कैंसर, सिकल सेल एनीमिया से ग्रसित रोगियों को बेहतर परामर्श मिल सकेगा। बताया गया कि जेनेटिक्स विभाग में डॉ अजय मलकानी जन्म से पहले नवजात बच्चों में होने वाली परेशानी को भांप कर उनका इलाज और जांच करेंगे।

 

24 घंटे मिलेगी पैथोलॉजी जांच और एक्सरे की सुविधा

सदर अस्पताल में मरीजों को सरकारी दर पर अब टीएमटी, ईसीजी और इको की सुविधा मिलेगी। ईसीजी की सुविधा 24 घंटे मरीजों को दी जाएगी। इसके अलावा सदर अस्पताल में मरीजों को पैथोलॉजी जांच और एक्सरे की सुविधा 24 घंटे मिल सकेगी। रांची सिविल सर्जन ने दावा किया कि किसी भी तरह की खून जांच के लिए निजी केंद्रों के भरोसे नहीं रहना होगा।

 

520 बेड पर इलाज की मिलेगी सुविधा

इस अस्पताल में मरीजों को 520 बेड पर इलाज की सुविधा मिलेगी। व्यवस्था को संभालने के लिए 500 कर्मी मौजूद रहेंगे। सभी फ्लोर पर अलग से फ्लोर मैनेजर रहेंगे। इसके अलावा फ्लोर स्टॉफ, सुपरवाइजर भी मौजूद रहेंगे, जिनका काम फ्लोर में मरीजों को होने वाली सभी तरह की समस्या का निदान करना होगा।

 

पेलेटिव केयर का रखा जाएगा ध्यान

इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि एनसीडी विभाग की शुरुआत की जाएगी। जिसमें पेलेटिव केयर का ध्यान रखा जाएगा। इसमें डायबिटीज, बीपी, कैंसर के एंड स्टेज मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। इस केंद्र में मरीजों को अधिक तकलीफ नहीं हो, इसको लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा और उनके जीवन की अवधि को बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

नए भवन में सेंट्रलाईज्ड ओपीडी की होगी व्यवस्था

बताया गया कि नए भवन में सेंट्रलाईज्ड ओपीडी की व्यवस्था होगी। ग्राउंड फ्लोर G-1 में पीडियाट्रिक ओपीडी, G -2 में स्किन और वीडी, G-3 में सर्जरी, जी-4 में मेडिसिन, G- 5 में ऑर्थोपेडिक, G- 6 ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, G-7 में एनसीडी कैंसर स्क्रीनिंग, G-9 में ड्यूटी डॉक्टर रूम, G-10 में इमरजेंसी ओपीडी, G-11 में नर्स ड्यूटी रूम, G-12 में इमरजेंसी वार्ड और ग्राउंड फ्लोर में ही माइनर ऑपरेशन थिएटर, एक्सरे रूम व अन्य की व्यवस्था होगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT