द फॉलोअप डेस्क
देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए तैयारी तेज करने का निर्देश केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को सोमवार को एक वीसी बैठक के माध्यम से किया गया। कोविड 19 के प्रसार को रोकने, टीकाकरण एवं जांच की रणनीति बनाने पर बल दिया गया है। आगामी हज यात्रा के पूर्व टीकाकरण और अन्य तैयारियों को तेज करने का भी निर्देश मिला है। देशभर में एक साथ 10 एवं 11 अप्रैल को स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा मॉक ड्रिल किया जाना है। इस बाबत राष्ट्रीय स्तर के मॉक ड्रिल के पूर्व 1 अप्रैल को झारखंड राज्य के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराने का निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह द्वारा दिया गया है।
स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि कोविड 19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य के सभी अस्पतालों में यह किया जाना आवश्यक है। राज्य में सिवीयर एक्यूट रेस्पीरेटरी इंफेक्शन (सारी) एवं एंफ्लूएंजा लाइक इलनेस(आईएलआई)की निगरानी सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा किया जाए एवं संभावित मरीज की रैपिड एंटीजन किट से जांच कराने का भी निर्देश उन्होंने दिया। सभी आरटीपीसीआर लैब को दुरुस्त कराने एवं किट की उपलब्धता सुनिश्ति कराने कहा। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारी करने एवं अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है। हज यात्रियों के टीकाकरण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सहयोग के लिए राज्य स्तर से एक नोडल डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। झारखंड के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह, अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह, राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ राकेश दयाल, डब्ल्यूएचओ के टीम लीड झारखंड डॉ अमरेंद्र कुमार वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से इस बैठक में उपस्थित थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT