logo

सत्र में अंबा ने उठाई पारा शिक्षकों के वेतनमान की मांग, कहा- 20 वर्षों से दे रहे हैं अपनी सेवा

AMBA2023-08-02_at_6_40_28_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. सत्र के तीसरे कार्य दिवस पर कांग्रेस कोटे से विधायक अंबा प्रसाद ने राज्य के 14 हजार TET पास सहायक अध्यापकों का मुद्दा सदन में उठाया है. दरअसल विधायक ने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सहायक अध्यापक(पारा शिक्षक) लगभग 20 वर्षों से अपनी सेवा देते आ रहे हैं परंतु सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं दिया जा रहा है जबकि टेट पास सहायक अध्यापक NCTE एवं NEP के तमाम अहर्ताओं को पूर्ण करते हैं। विदित हो कि इस संदर्भ में राज्य के महाधिवक्ता ने लिखित राय भी सरकार को सौंपी है कि JTET पास सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) को मानदेय दिया जा सकता है और इसमें कोई विधिक अड़चन भी नहीं है।


पारा शिक्षकों को 50% आरक्षित सीट पर सीधी नियुक्ति दी जाये 

विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से यह मांग किया कि राज्य के महाधिवक्ता के परामर्श के आधार पर लगभग 14 हजार TET पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान प्रदान करते हुए राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012 में कैबिनेट से पारित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली यथा संशोधित 2015 एवं 2019 के तहत 2013 एवं 2016 में JTET उर्तीण पारा शिक्षकों को 50% आरक्षित सीट पर सीधी नियुक्ति दी जाए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT