logo

रांची : राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ डीसी पहुंचे ईवीएम हाउस, जानें क्या है कारण

dc.jpg
रांची : 

राजधानी के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बनाए गए ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण करने डीसी राहुल कुमार सिन्हा पहुंचे। उनके साथ विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि भी मौजूद है। भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस का सील खोला गया। जिसके बाद अंदर जाकर सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम के रख रखाव समेत अन्य मानकों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हरहाल में पालन सुनिश्चित करने का निर्देश जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की को दिया। उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने कहा। मालूम हो कि समय-समय पर इवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव एवं तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है।

मांडर विस में यूज किए गए बीयू-वीवीपैट होंगे सेंट्रालाइज

मांडर विधानसभा उपचुनाव में इस्तेमाल किए गए बैलेट यूनिट (बीयू) और वीवीपैट को सेंट्रालाइज कर रखा जाएगा। निरीक्षण के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मांडर विधानसभा उपचुनाव के तीन महीने पूरे होने के बाद सेपरेट रखे गए बैलेट यूनिट और वीवीपैट को सेंट्रालाइज करने व रखने की की सहमति बनी।