logo

4 जनवरी से रांची में होने जा रही है 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलो प्रतियोगिता, तैयारी पूरी

sports2.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

4 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे 68वें राष्ट्रीय स्कूल खेलों के आयोजन के सफल संचालन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में गुरुवार को एक बैठक हुई। इस बैठक में राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग और अन्य संबंधित पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में खेल आयोजन की सभी 17 समितियों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए शशि रंजन ने कहा कि सफल आयोजन के लिए समितियों के सक्रिय सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सुनिश्चित किया कि टीमों के आगमन, आवासन, पंजीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही न हो। 

बालिकाओ के लिए रहने के लिए की गई विषेश व्यवस्था

बता दें कि विशेष रूप से बालिका खिलाड़ियों के लिए रहने की विशेष व्यवस्था की गई है। नामकुम स्थित झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (JUT) और रातू स्थित झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) में बालिका खिलाड़ियों के लिए विशेष शरणस्थली बनाई गई है। इसके अलावा, बालक खिलाड़ियों के लिए भी 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात रहेगी। खेल आयोजनों के लिए कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है, ताकि किसी भी असुविधा के समय त्वरित समाधान किया जा सके। गुरुवार से विभिन्न राज्यों की टीमों का रांची आगमन शुरू हो चुका है, जिनमें कर्नाटका, तमिलनाडु, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, असम, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी शामिल हैं।

Tags - 68th National School Games Ranchi from 4th January khelo pratiyogita jharkhand ranchi sports hindi news