रांची:
रांची के कांके में एक जमीन कारोबारी को गोली मारने की सूचना है। घटना राजधानी रांची के कांके थानाक्षेत्र अंतर्गत सुकुरहुट्टू स्थित रिंग स्थित आईटीबीपी कैंप का है। घटना मंगलवार शाम तकरीबन साढ़े 6 बजे की है। जमीन कारोबारी का आोप है कि बाइक सवार 2 अपराधियों ने उसकी कार को ओवरटेक किया। 35 हजार रुपये नकद, मोबाइल और ज्वेलरी लूटी और जांघ में गोली मार दी।
जमीन कारोबारी को मारी गोली
गोली लगने के बाद घायल अवस्था में जमीन कारोबारी दिलीप साहू कार चलाकर रातू थाना पहुंचा और घटना की जानकारी दी। थाना से ही उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। गौरतलब है कि जमीन कारोबारी दिलीप साहू रातू थानाक्षेत्र अंतर्गत काठीटांड़ का रहने वाला है। कारोबारी ने बताया कि वो कार से रिंग रोड होते हुए मोरहाबादी जा रहा था।
इसी दौरान आईटीबीपी कैंप के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसकी कार को ओवरटेक किया। हथियार के बल पर मोबाइल फोन, सोने की चेन औऱ 35 हजार रुपया लूट लिया। लूटने के बाद अपराधियों ने उसकी जांघ मं गोली मार दी।
घटना के बारे में क्या कहती है पुलिस
घटना के संबंध में रातू थाना के इंस्पेक्टर आभाष कुमार ने बताया कि जब जमीन कारोबारी थाना पहुंचा तो जुलूस में निकले हुये थे। उन्होंने कहा कि उनको घटना के बारे में विस्तृत नहीं है। उनका कहना है कि कांके थाना प्रभारी ही सही जानकारी दे पायेंगे। वहीं कांके थाना प्रभारी बृज कुमार ने कहा कि उनको कांके थाना के इंस्पेक्ट ने फोन कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस के मन में कई सवाल भी हैं
जमीन कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस के मन में कई सवाल हैं। जैसे कि गोली लगने के बाद कारोबारी हॉस्पिटल जाने की बजाय सीधे थाना क्यों पहुंचा। कांके थाना नजदीक था, बावजूद इसके वो रातू थाना क्यों आया।