logo

दुमका : अंकिता हत्याकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में 100 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की

अंकिता.jpg

दुमकाः 
अंकिता हत्याकांड मामले में पुलिस ने न्यायालय में 100 से अधिक पन्ने का चार्जशीट दाखिल किया है। इस चार्जशीट को दाखिल करने में  12 सदस्यीय एसआइटी को 10 दिन का समय लगा। हालांकि अब पुलिस अब भी मामले की जांच कर ही रही है। अंकिता के लिए लगातार न्याय की मांग जारी है। बता दें कि 23 अगस्त की सुबह घर में सोयी अंकिता को दो युवक शाहरूख हुसैन व नईम उर्फ छोटू खान ने आग लगा दी थी।


28 अगस्त को हुई थी मौत 
पांच दिनों तक रिम्स में जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद 28 अगस्त को अंकित जिंदगी से जंग हार गई थी। मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुमका की यह घटना पूरे देश में चर्चा में रही थी। इधर दुमका के वकीलों ने भी यह फैसला लिया है कि अंकिता के हत्यारों का केस कोई भी दुमका का वकील नहीं लड़ेगा। इधर तमाम नेता, मंत्री और सांसद अंकिता के घर परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं।