logo

67वीं SGFI गेम्स में झारखंड की अंडर-17 गर्ल्स हॉकी टीम बनी चैंपियन, चंडीगढ़ को 7-1 से रौंदा

a336.jpeg

द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा कोडागु (कर्नाटक) में 4 से 8 जनवरी तक आयोजित 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल 2023-24 के हॉकी अंडर 17 बालिका प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड ने चंडीगढ़ को 7-1 से रौंद कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। अंडर-17 बालिका वर्ग में राज्य की बालिकाओं ने शुरू से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले राजस्थान को 5-0 से, जम्मू कश्मीर को 11-0 से,  प्री क्वार्टर फ़ाइनल में बिहार को 8-0 से, क्वॉर्टर फाइनल में ओडिशा को 8-1 से सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 8-0 से एवं फाइनल में चंडीगढ़ को 7-1 से रौंदा।

रीना कुमारी को मिला बेस्ट कैप्टन अवॉर्ड
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट एवं टॉप स्कोरर का अवॉर्ड राज्य की जमुना कुमारी को मिला एवं रीना कुमारी को बेस्ट कैप्टन और अनुप्रिया सोरेंग को बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड से नवाजा गया। ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता के पश्चात शिक्षा विभाग के द्वारा बरियातू में मुख्य प्रशिक्षक वीरेंद लकड़ा की देख-रेख में विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था, जिसके बाद बालिकाओं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया।

शिक्षा विभाग ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई दी
राज्य हॉकी टीम के कोच सैयद मोहम्मद मशरूर और टीम प्रबंधक सुमित कच्छप समेत पूरी टीम की इस उपलब्धि पर शिक्षा सचिव के रवि कुमार, राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी, शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य समेत शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने खिलाड़ी और उनके कोच को बधाई दी है।