logo

CM हेमंत सोरेन का बाबूलाल मरांडी पर पलटवार, कहा- 1.36 लाख करोड़ बकाया हवा-हवाई नहीं, झारखंडियों के हक़ का पैसा है 

hemant_sorenn.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा था कि झामुमो हवा-हवाई बातें कर केंद्र सरकार पर 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया रखने का निराधार और भ्रामक आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा था कि अगर झामुमो के पास इस आंकड़े को लेकर कोई ठोस प्रमाण है, तो वे पूरे दस्तावेज़ और तथ्यों के साथ जनता के सामने रखें। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हम झारखंडियों की मांग हवा-हवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि यह हमारे हक़, हमारे मेहनत का पैसा है। झारखंडी हकों का आपका यह विरोध वाक़ई दुखद है। आपको अपने संगठन की पूरी ताक़त लगा कर हमारे साथ खड़ा होना था। पर आप विरोध में खड़े हो गए। उन्होंने कहा कि हम अपना हक़ अवश्य लेंगे, क्यूंकि यह पैसा हर एक झारखंडी का हक़ है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Jharkhand Latest News Hemant Soren Babulal Marandi