logo

साहिबगंज : बीच गंगा नदी के तेज़ बहाव में फंस गई थी नांव, बड़ा हादसा टला

ganga_eedited.png

साहिबगंज:  


गंगा नदी में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कबूतर खोपी घाट के सामने उठी तेज़ लहरों के बीच एक नांव फंस गई थी। नांव में कई लोग सवार थे, पानी के तेज बहाव में नांव ऊपर-नीचे हो रही थी। सबकी सांसे अटकी हुई थी। समय रहते नाविक ने स्थिती संभाल ली और मंझधार में फंसी नईय़ा को पार लगा दिया।


जलस्तर चेतावनी रेखा के पार

केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी रंजित मिश्रा ने बताया कि अभी गंगा नदी का जलस्तर चेतावनी रेखा 26.25 मीटर को पार कर गया है और लगातार जलस्तर में वृद्धि हो रही है। उन्होंने पशुपालक और किसान को समझदारी से काम लेने को कहा है। उन्होनें यह भी कहा कि इस स्थिति में गंगा नदी पार करना ठीक नहीं है।

इंजन खराब बनी वजह


स्थानीय लोगों ने बताया कि कबूतर खोपी के सुदर्शन यादव और रामजी यादव दियारा से चचरी और चारा आदि नांव पर लादकर ला रहे थे। इसी दौरान बीच मझधार में नांव का इंजन खराब हो गया। इससे नांव तेज़ धार में फंस गई थी। गनीमत रही की नाविक ने सूझबूझ से काम लिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।