द फॉलोअप डेस्कः
रांची की अरगोड़ा पुलिस ने अनिल कुमार गुप्ता नाम के एक ठग को गिरफ्तार किया है। अनिल शातिर ठग है। पहले भी 5 बार जेल जा चुका है। इस बार अनिल ने रांची के अरगोड़ा स्थित जेडी ज्वेलर्स को चूना लगाया था जिसके बाद जेवर दुकानदार जनार्दन कुमार सोनी के एफआईआर दर्ज करवाई थी। जनार्दन कुमार सोनी ने बताया कि सोमवार की शाम एक महंगे वाहन में एक व्यक्ति उनके ज्वेलरी शॉप पर पहुंचा। इसके बाद उसने 57 हजार रुपये का एक मंगलसूत्र खरीदा। मंगल सूत्र का पेमेंट ऑनलाइन करने की बात हुई। जिसके बाद, उस व्यक्ति ने जेडी ज्वेलर्स के बार कोर्ड को स्कैन कर पेमेंट कर दिया और दुकान से तुरंत निकल गया। दुकानदार ने बैलेंस चेक किया तो पैसे खाते में आये ही नहीं थे। जेवर दुकानदार ने जब मंगलसूत्र खरीदने वाले से संपर्क किया तो वह उलझ गया और फिर फोन बंद कर दिया।
ऑनलाइन ठगी करता है अनिल
दुकानदार ने आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जब आरोपी की खोजबीन शुरू हुई तब पुलिस को पता चला कि वह अनिल कुमार है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अरगोड़ा पुलिस ने अनिल को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद अनिल कुमार ने बताया कि उसने मंगलसूत्र सोनार को बेच दिया है। मंगलसूत्र खरीदने वाले सोनार को भी पुलिस ने पकड़ा है। अनिल ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल स्कैन के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर ठगी किया करता था। उसने अपने मोबाइल में स्कैन अलार्म लगा रखा था। जिससे स्कैन करने पर पैसे जाते भी नहीं थे लेकिन डिलीवर्ड होने का साइन मोबाइल में दिखने लगता था। पूछताछ में अभी सामने आया है कि उसके द्वारा और भी कई लोगों से इसी तरह से ठगी की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N